विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपदीय पुलिस द्वारा किया गया वृक्षारोपण

भास्कर समाचार सेवा
बदायूं। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने परिवार के साथ कैंप कार्यालय पर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है अतः न केवल हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरांत उसकी देखभाल करना भी उतना आवश्यक है। पर्यावरण को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है इसके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर तथा पुलिस लाइन के अधिकारी, कर्मचारी, प्रतिसार निरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन तथा आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया गया। पुलिस मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य एवं बच्चों ने भी पौधारोपण किया।