अवैध संबंधो के शक में हुई मंजीत की हत्या, एसपी संजीव त्यागी ने किया खुलासा

शहजाद अंसारी

बिजनौर। मंजीत की हत्या अवैध संबंधो को लेकर की गयी थी। पुलिस ने उसके तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है। इसके साथ ही एसपी ने वाहन चोरों व भैंस चोरों की गिरफ्तारी की भी जानकारी दी। साथ ही सात लोगों की मौत व 16 लोगों को घायल करने के आरोपी सजायाफ्ता ट्रक चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने प्रेस वार्ता के दौरान घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि26 जनवरी को नहटौर थाना क्षेत्रा के ग्राम बघाला निवासी मंजीत सिंह की हत्या कर दी गयी थी। मृतक के पिता विचित्रा सिंह ने थाना क्षेत्र के ही ग्राम पुटठा निवासी सोहित पुत्र गजेन्द्र] पारूल पुत्र महिपाल व प्रशांत उर्फ छोटू पुत्र विजयपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक तमंचा] एक चाकू] एक मोबाइल व दो बाइकें बरामद कीं।

इसके अलावा हत्या में प्रयुत्त फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि मृतक मंजीत के सोहित की बहन से अवैध संबंध थे। जिसके चलते उसकी हत्या की गयी। इसके अलावा एसपी ने बताया कि किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आजमपुर मौहम्मद अली निवासी अशोक कुमार ने 21 जनवरी को अज्ञात चोरों के खिलाफ दो भैंस चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने ग्राम दूधली के जंगल से फरमान पुत्र कल्लू उर्फ नूर निवासी ग्राम भनेड़ा थाना किरतपुर को चोरी की भैंसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद कर लिया।

उसने भैंस चोरी की घटनाओं को आशिफ बाजा उर्फ अब्दुल रशीद व महताब पुत्र शरीफ निवासीगण ग्राम सराय इम्मा]किरतपुर के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। इसके अलावा एसपी ने बताया कि 18 मई 09 को ट्रक से मोटाडोर को रौंदकर सात लोगों को मौत के घाट व 16 लोगों को घायल करने वाले राजवीर सिंह पुत्र घसीटा निवासी अलीपुर द्वारिका थाना नांगलसोती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे 3 दिसम्बर 12 को आठ साल के कारावास व दस हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया था। इसके अलावा एक वर्ष के अतिरित्तफ कारावास की सजा सुनायी गयी थी।

आरापी पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने हाईकोर्ट इलाहाबाद से जारी एनबीडब्ल्यू पर राजवीर को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा नहटौर पुलिस ने आक्सपफोर्ड स्कूल के सामने वाहन चौकिंग अभियान चलाकर तीन शातिर चोरों को चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किये गये चोरों में मौहम्मद अरशद पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला मुगलूशाह नजीबाबाद, नौशाद अंसारी पुत्र अमजद अली निवासी भगत सिंह कालोनी रायपुर देहरादून व फरमान पुत्र अहसान निवासी मौहल्ला भण्डारीबाग देहरादून शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियो के पास से एक स्पलेंडर बाइक] एक पल्सर बाइक] टाटा मैक्स गाड़ी] एक तमंचा व दो चाकू बरामद किये गये। एसपी संजीव त्यागी ने चारों घटनाओं का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना की।