1-80 केंद्रों पर 50361 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
2-आगामी 6 फरवरी से शुरू हो रही हैं बोर्ड परीक्षयें
कमल वर्मा/औरैया।
शासन की मंशा पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी यूपी बोर्ड की परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन होगी। कोई भी विद्यालय का स्टाफ परीक्षा सेंटर से 200 मीटर के दायरे के अंदर नहीं जा सकेगा। किसी भी कक्ष में नकल करते छात्रों को पकड़ा गया तो कक्ष निरीक्षक, एक से ज्यादा कक्ष में नकल होने पर केन्द्र व्यवस्थापक व दो से अधिक कक्ष में नकल होने पर संबंधित अधिकारी जेल जाएंगे। यह बातें जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्रा ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के बैठक में कहीं।
आगामी छह फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में 80 परीक्षा केन्द्रों में 50361 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन कराना है। कहा कि एक कक्ष में नकल होने पर कक्ष निरीक्षक, एक से ज्यादा कक्ष में नकल होने पर केंद्र व्यवस्थापक व दो से ज्यादा कक्ष में नकल पर अधिकारी जेल जाएंगे। जनपद में सुपर जोनल चार, आठ जोनल, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 80 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 8 सचल दल के साथ केंद्रों पर जाएंगे और पेपर कराएंगे। कहा, कुल 80 परीक्षा केंद्र हैं जिनमें हाई स्कूल में 26441 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट में 23920 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर, उचित फर्नीचर,रूम लाइट, शौचालय, पेयजल, बाउंड्री वॉल आदि की व्यवस्था होनी चाहिए एवं सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर जाकर मौके पर व्यवस्था देखें एवं रिपोर्ट दें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर परीक्षा अवधि के दौरान पूर्ण रूप से चालू रहना चाहिए एवं छात्रों को पूर्ण चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाए। महिला अभ्यर्थियों की चेकिंग केवल महिला स्टाफ द्वारा ही की जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरती जाए। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए कि वह बोर्ड परीक्षाओं में नकल कराने वाले नकल माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल में डाला जाए।-
बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने भरोसा दिया कि आगामी बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त संपन्न करायी जाएगा। सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध रहेगा साथ ही संवेदनशील केंद्रों पर एसटीएफ फोर्स की भी तैनाती की जाएगी। सभी थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी परीक्षा के दिन भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की जगह परीक्षा ना दे अन्यथा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सीडीओ सत्येन्द्र नाथ चौधरी, एडीएम विजय बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी एस पी सिंह एवं सभी केन्द्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।