बड़ौत नगर में बन रहे फर्जी प्रमाण पत्र…

(वाजिद अली)

बड़ौत। नगर की छपरोली चुंगी स्थित फर्जी लोकवाणी केंद्रों पर फर्जी आय जाति मूल निवास जाति प्रमाण पत्र बनाकर धोखाधड़ी करते हुए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। अभी हाल ही में तहसील बड़ौद के नायब तहसीलदार द्वारा शिकायत मिलने पर एक फर्जी लोकवाणी केंद्र पर छापा मारा गया था जिसका संचालक खुद को एक प्रतिष्ठित अखबार का संवाददाता बता कर लोगों से कर रहा था अवैध उगाही जिसकी शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार द्वारा छापामारी की गई जिसमें संदिग्ध दस्तावेज बरामद कर संचालक के द्वारा दोबारा ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिए जाने पर छोड़ दिया गया था जिस पर उक्त संचालक ने फिर अपना वह अवैध कारोबार फिर से शुरू कर दिया जिस की लगातार शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही हैं।

अभी कुछ ही दिन पहले नौसेना में भर्ती होने जा रहे हैं एक छात्र को उस समय भर्ती से निकाल दिया गया जब उसके द्वारा पेश किया गया मूल निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाया एक छात्र द्वारा लोकवाणी केंद्र संचालक की शिकायत थाने में किए जाने पर पुलिस ने उक्त संचालक का कंप्यूटर और प्रिंटर अपने कब्जे में ले लिया था अब उसके दाएं बाएं अन्य सैंटरो पर इस तरह के फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत मिली है। इनमें एक दुकान पर तो स्टेट बैंक की ब्रांच चलाई जा रही है। लेकिन उसी की आड़ में फर्जी आय जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र भी बनाए जाते हैं। जिस पर एक बार नायाब तहसीलदार द्वारा छापेमारी हो चुकी है। और फिर से ही सी सेंटर की अधिकारियों को मौखिक शिकायत मिल रही है।