जादूगर पाशा ने लोगों को खेल दिखाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया

शहजाद अंसारी

बिजनौर। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जादूगर पाशा ने जादू का खेल दिखाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। पालिकाध्यक्ष ने लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

  हल्दौर नगर पालिका परिषद द्वारा बीते दिन टाट मोहरा बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जादूगर ए.एन. पाशा ने मौजूद लोगों को जादू के कई अद्भुत,अविश्वसनीय कार्यक्रम दिखाए। लोगों ने खूब तालियां बजाकर जादूगर पाशा की कला की प्रशंसा की। इस मौके पर पालिका अधयक्ष अमर सिंह पम्मी ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता देश हित में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने जादूगर पाशा के जादू की प्रशंसा भी की। जादूगर एएन. पाशा ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आहवान किया। इस मौके पर अजय मोहन शर्मा]अरुण कुमार] मोहम्मद नौशाद] सुरेंद्र सिंह] डा. एस गुजराल] राजकुमार चौहान] रवि कुमार] गुलफाम नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।