शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। भारत स्काउड एंड गाइड के तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर उलेमाओं ने युवाओं को जागरूक करते हुए उन्हें मुल्क की तरक्की के लिए आगे आने तथा एक दूसरे की खिदमत कर आपसी सौहार्द को मजबूत करने पर जोर दिया।
जानकारी के अनुसार तहसील नगीना के ग्राम कोटकादर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जमीयत उलेमा हिंद ने यूथ क्लब का गठन करते हुए युवाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग करने] सफाई के प्रति जागरूक रहने] स्काउड गाइड का प्रशिक्षण लेकर परेशान लोगों की मदद को आगे आने] दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने आदि के लिए जागरू किया गया। देहली से आये मुख्य अतिथि मौलाना हकीमुद्दीन ने कहा कि मुल्क की तरक्की में युवाओं का अहम किरदार रहता है। मुल्क की तरक्की तभी हो सकती है जब हक बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे की खिदमत को आगे आयेगें। उन्होंने बताया कि जमीअतुल उलेमा यूथ क्लब का गठन कर उन्हें स्काउड गाइड का प्रशिक्षण दिलाने का अभियान चला रही है। इस मौके पर जिला सदर कारी अरशद महमूद] मौलाना असलम कासमी] मौलाना इम्तियाज]कारी यामीन] मौलाना मुनाजिर हुसैन] कारी शुऐब] मौलाना लईक] मुफ्ती शम्सुद्दीन आदि मौजूद रहें। इस कार्यक्रम में जोगीरम्पुरी] कोटकादर] चंदनवाला समेत आस-पास के मदरसों के बच्चों शिरकत की।