गोंडा। गुरुवार को महिला अस्पताल समेत जनपद के सभी सोलह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पीएमएसएमए दिवस मनाया गया , इस मौके पर महिला चिकित्सकों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं की सेहत जांची गयी , महिलाओं को चिकित्सीय परामर्श दिए गए ।
इसमें गर्भावस्था में खानपान का ध्यान रखने, दैनिक भोजन में अतिरिक्त पौष्टिक आहार लेने व साफ़.सफाई पर विशेष देने, तनावमुक्त रहने तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई , जिले भर में कुल 1728 गर्भवती महिलाओं की एएनसी की गई, जिसमें 177 महिलाओं को एचआरपी ;हाई रिस्क प्रेग्नेंसीद्ध चिन्हित किया गया।
17 स्वास्थ्य इकाइयों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी ने बताया कि पीएमएसएमए स्वास्थ्य केंद्रों दिवस गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व की सभी जांचें यथा. यूरिन जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, सिफलिस, हीमोग्लोबिन, वजन व पेट से जुड़ी अन्य जांचों की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गयी है।,
बेलसर सीएचसी पर मनाये जा रहें पीएमएसएमए दिवस का जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार डॉ आमिर खान द्वारा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया , इस मौके पर उन्होंने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भवती की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, प्रसव पूर्व जांच एवं उन्हें समय पर उचित इलाज मुहैया कराने के लिए पीएमएसएमए दिवस प्रत्येक माह की नौ तारीख को समस्त सीएचसी और 24 तारीख को चार एफआरयू जिला महिला अस्पताल, सीएचसी करनैलगंज, मनकापुर व वजीरगंज में मनाया जाता है ,
तीन महीने में 626 महिलाओं की जाँच
करनैलगंज सीएचसी पर मनाये गए पीएमएसएमए में ब्लॉक की कुल 253 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की गयी , डॉ सौम्या श्रीवास्तव ने बताया कि जाँच में 22 महिलाएं एचआरपी चिन्हित की गयीं, जिन्हें नियमित दवा सेवन और समय.समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहने के साथ खानपान पर विशेष ध्यान देने और सावधानी बरतने की सलाह दी गयी , वहीं बीपीएम संजय यादव ने बताया कि अप्रैल से जून 2022 तक सीएचसी पर मनाये गए पीएमएसएमए दिवस के तहत कुल 626 महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की गयी है , इसमें 70 महिलाएं एचआरपी चिन्हित हुयी हैं,
लाभार्थियों ने सराहा दिवस
करनैलगंज सीएचसी पहुंची सुनीता ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने गर्भावस्था की प्रसव पूर्व जांच करवाई , डॉक्टर ने बताया कि ब्लड प्रेशर व हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य है , खान.पान पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है , वहीं एक अन्य महिला चांदनी कहा कि आशा कार्यकर्ता की मदद से मैंने केंद्र पर आज प्रसव पूर्व जांच कराई तो पता चला कि ब्लड प्रेशर सामान्य से थोड़ा कम है । डॉक्टर ने विशेष ध्यान देने की सलाह दी है ,