पीलीभीत : बिजली कटौती को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में हंगामा, एक्सईएन को वकीलों ने घेरा

घेराबंदी के दौरान वकील व अधिकारी

गुस्साएं अधिवक्ताओं ने विद्युत अधिकारियों को धूप में खड़े करने को लेकर कर दी घेराबंदी

भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। आक्रोशित व्यापारी व अधिवक्ताओं ने एसडीएम के चेंबर में बिजली अधिकारियों का घेराव कर जमकर खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद दोनों अधिकारियो को धूप में खड़ा कर गर्मी का एहसास कराया। एसडीएम के आश्वासन के बाद बमुश्किल अधिवक्ता शांत हुए।

पूरनपुर में पिछले एक पखवाड़े से बिजली व्यवस्था बेपटरी चल रही है। दिन के अलावा रात में भी लोगों को पर्याप्त बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है। इस समय 6-7 घंटे बिजली सप्लाई मिलने से लोगों के इनवर्टर भी नहीं चल पा रहे हैं। बिजली सप्लाई से संबंधित जानकारी के लिए एक अधिवक्ता ने एसडीओ के पास फोन लगाकर बात की। आरोप है एसडीओ ने फोन पर अधिवक्ता से अभद्रता कर दी। बुधवार को अधिवक्ताओं में नाराजगी पनप गई। पहले ही सप्लाई को लेकर बिजली अधिकारियों से नाराज अधिवक्ता और व्यापारी बुधवार को तहसील पहुंच गए और एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता से मामले की शिकायत की।

एसडीएम ने मामले के निस्तारण के लिए एक्सईएन अरविंद कुमार और एसडीओ को चेंबर में बुलाया। बातचीत के दौरान अधिवक्ता और व्यापारियों ने एसडीएम के सामने ही एक्सईएन और एसडीओ को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद उनसे माफी मांगने को कहा। यही नहीं आक्रोश शांत न होने पर सप्लाई व्यवस्था को लेकर नाराज व्यापारी और अधिवक्ताओं ने दोनों अधिकारियों को काफी देर तक धूप में खड़ा करते हुए गर्मी का एहसास कराया। गाली गलौज और हंगामे के बाद काफी देर तक तहसील परिसर में हो हल्ला मचा रहा।

एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता के समझाने के बाद बमुश्किल अधिवक्ता शांत हुए। यह बताने की बिजली सप्लाई न मिलने से काफी दिनों से उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा था। कई बार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद पर्याप्त बिजली सप्लाई की व्यवस्था नहीं हो पाई। एसडीएम कार्यालय ने वक्ताओं ने इसको लेकर अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। एसडीएम के बुलाने पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई।