कलयुगी पुत्र ने माँ को कमरे में बंद करके की पिटाई, पुलिस ने आकर बचाया

भास्कर समाचार सेवा
बड़ौत। क्षेत्र के गांव शाहपुर बडोली में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी वृद्ध माता की कमरे में बंद कर तमंचे की बट से बुरी तरह पिटाई की जब उसे बचाने उसका छोटा भाई दीपक आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। अपनी मां व भाई को घायल अवस्था में थाने लेकर आई महिला ने रिपोर्ट न लिखे जाने का आरोप लगाकर थाने में हंगामा किया।
बता दें कि राजेश पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र निवासी शाहपुर बडोली ने अपने पुत्र अंकुर को अपनी जमीन जायदाद का हिस्सा देकर अलग कर दिया। अंकुर अपनी ससुराल में जाकर रहने लगा राजेश ने अपने छोटे पुत्र दीपक के नाम नो लाख रुपयो की डाक घर में एफडी कराई थी जो बीते 14 जून को पूरी हो गई। जिसकी रकम लेकर राजेश व दीपक अपने गांव पहुंच गए। जिसकी भनक उनके बड़े पुत्र अंकुर को लग गई। अंकुर अपने ससुराल से अपने साले अपनी साली सलेज को साथ लेकर अपनी मां के पास रुपए मांगने पहुंचा। रुपए नहीं मिलने पर अंकुर ने अपनी मां राजेश भाई दीपक को बंद कमरे में तमंचे की बटों से पिटाई की। तभी किसी पड़ोसी ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को कमरे से निकाला और थाने ले आए वहां जाकर घायलो का प्राथमिक उपचार कराया व मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।