शहजाद अंसारी
बिजनौर/नजीबाबाद। आबकारी व पुलिस ने कस्बा जलालाबाद में छापा मारकर कार्यवाही करते हुए एक मकान से 64 पेठी हरियाणा मार्का शराब बरामद की। मकान स्वामी पुलिस की पकड़ से बचकर निकलने में कामयाब हो गया।
जानकारी के अनुसार नजीबाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा जलालाबाद के मौ. कचहरी सराय स्थित एक मकान में दूसरे राज्य की शराब रखी है। एसआई दिवाकर उपाध्याय ने आबकारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह व पुलिस टीम के साथ मकान अतीक पुत्र शरीफ के मकान में छापा मारा तो वहां से 64 पेठी हरियाणा मार्का की बरामद हुई। मकान स्वामी पुलिस की पकड़कर बचकर निकलने में कामयाब हो गया। हांलाकि पुलिस ने मामले में एक युवक को पकड़ा मगर बाद में उसे थाने से छोड़ दिया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के विरूद्व सम्बंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।