शहजाद अंसारी
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने संचारी रोग से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक में अधिशासी अभियंताजल निगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विधालय निरीक्षक के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें निर्देश दिए महत्वपूर्ण बैठकों में निश्चित रूप से प्रतिभाग करें ।
उन्होंने निर्देश दिये कि 23 फरवरी,19 तक आयोजित होने वाली वी0एच0एन0सी0 की बैठकों के साथ-साथ मातृ बैठक जिले के समस्त ग्रामों में भी शत् प्रतिशत आयोजित करायी जाये तथा सभी स्कूलों में विधालय रैली तथा छात्रों का संवेदीकरण भी कराया जाये। उन्हेंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि वह प्रचार प्रसार से सम्बन्धित सामग्री ब्लॉकांं पर पहुॅचायें तथा वॉल पेन्टिंग भी करवाना भी सुनिश्चित करें तथा उक्त सम्बन्ध में ग्राम विकास अधिकारी, सफाई कर्मचारी तथा ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण भी करवा कर उपस्थिति पंजिका की एक प्रति मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बिजनौर में प्राप्त कराये।
मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र द्वारा संचारी/वेक्टर जनित रोगां से सम्बन्धित संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की प्रथम समीक्षात्मक बैठक के अन्तर्गत अभियान की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होनें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये कि जिन ब्लॉकां के माइक्रो प्लान तथा रिपोर्ट नहीं प्राप्त करायी गई है वे माइक्रो प्लान तथा रिपोर्ट तुरन्त सम्बन्धित को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा परियोजना अधिकारी डूडा, सिचांई विभाग व जल निगम को ब्लॉक एवं दिनांक सहित माइक्रो प्लान बना कर सम्बन्धित को पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्हेंने नगर पालिका तथा पंचायती राज विभाग को यह भी निर्देश दिये कि अभियान के उपरान्त भी सफाई व्यवस्था तथा कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था व्यापक रूप से कराई जाये ताकि जनपदवासियों को संचारी रोगों से मुक्त रखा जा सके, क्यांकि संचारी रोगों का मुख्य कारक गन्दगी है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संचारी रोग अभियान की प्रगति पर सन्तोष व्यक्त किया गया तथा आपसी समन्वय से अभियान के अन्तर्गत कार्य करने के निर्देश प्रदत्त किये गये। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पीआर नायर द्वारा बैठक का संचालन करते हुए अभियान से सम्बन्धित अन्तर्विभागीय प्रगति रिपोर्ट के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायी गयी। अन्त में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित विभागों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों को सधन्यवाद प्रकट किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, प्रतिनिधि जिला पंचायत राज अधिकारी, जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी-आईसीडीएस, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अधिकारी-सिंचाई विभाग एवं प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत उपस्थित थे।