पुलवामा में शहीद सैनिकों की शहादत में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी

शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर सैनिकों की शहादत में एक और जहां बाजार बंद कर मौन धारण कर कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी जा रही है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की शाखा ने नगर के मुख्य बाजार से धन एकत्रित कर शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए आर्थिक मदद भेजी इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नम आंखों से वीर सैनिकों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बीती 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने के बाद एक और जहां जनता में आतंकवाद एवं पाकिस्तान के विरोध आक्रोश लावा बनकर फूट रहा है जगह-जगह प्रदर्शन कर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्थानीय शाखा ने करीब 15000 की धनराशि एकत्रित कर शहीद सैनिकों के परिवारों को त्वरित मदद के उद्देश्य एकत्रित धन राशि का ड्राफ्ट तैयार करा कर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया है व्यापार मंडल की शाखा द्वारा समय-समय पर प्राकृतिक एवं दैवीय आपदाओं का शिकार होने वाले लोगों के लिए भी धन एकत्रित कर आर्थिक सहायता के रूप में भेजा जाता रहा है
स्थानीय व्यापार मंडल की इस शाखा ने बुधवार देर शाम नगर के पुलिस चौकी से बढ़ापुर प्राइवेट बस स्टैंड तक व्यापारियों से शहीद वीर सैनिकों के परिवारों के आर्थिक मदद के रूप में सहयोग मांगा था जिस पर प्रत्येक व्यापारी ने अपनी इच्छा अनुसार दान किया व्यापार मंडल द्वारा किए गए इस कार्य की प्रत्येक व्यक्ति सराहना कर रहा है आतंकी हमलों में शहीद होने वाले वीर जवानों के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष गुलजार मलिक के नेतृत्व में सुनील कुमार अग्रवाल, ओमेंद्र गुप्ता, लाला गोपाल, इरफान अंसारी, मोहम्मद इसराइल, शहजाद मंसूरी, मेहराजुद्दीन, मोहम्मद शाकिर, मुंशी मुख्तार, प्रियांशु अग्रवाल, महेंद्र प्रजापति, मास्टर दिलेराम, मोनू अग्रवाल, सलीम अहमद, हिमांशु अग्रवाल, सचिन नारंग, डॉ दिलशाद अंसारी, विनीत अग्रवाल,अनुज अग्रवाल, अतुल गुप्ता, प्रशांत चौधरी आदि व्यापारी शामिल रहे