मीरजापुर । जिले के हलिया विकास खंड अंतर्गत ऊंठी गांव की एक महिला को पति के जिंदा होने के बावजूद विधवा पेंशन का लाभ मिल रहा है। पति के जिंदा होने के बावजूद पत्नी को मिल रही विधवा पेंशन के लाभ जानकारी पर हलिया विकास खंड के ऊंठी गांव की प्रधान सुमित्रा देवी ने चार फरवरी को विधवा पेंशन की सूची, खाता संख्या सहित स्टेटमेंट संलग्न कर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
ग्राम प्रधान ने बताया कि ऊंठी गांव निवासी शकुंतला देवी पत्नी श्रीकांत 2009 से अबतक विधवा पेंशन का लाभ ले रही है। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा लिखित सत्यापित रिपोर्ट देने के बावजूद भी अबतक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। ग्राम प्रधान ने जांच कर तत्काल विधवा पेंशन बन्द कराने व उपभोग की गई धनराशि सरकारी खाते में वापस करने के साथ आवश्यक कार्यवाही की मांग की। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश उपाध्याय ने कहा कि शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।