केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का पात्र लोगों को मिल रहा लाभ : जिलाधिकारी

शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है, जिसमें बिना किसी भेदभाव के गरीबों और किसानों के हितार्थ ऐसे अनेक कार्य किए हैं, जिसका लाभ लाखों गरीब और सहाय लोगों को सीधा पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक योजनाएं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा देश एवं प्रदेश के गरीब और असहाय लोगों के लिए संचालित की जा रही हैं, जिनसे वे लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होनें कहा कि मा0 प्रधानमंत्री द्वारा जिला गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में  किसानों के मध्य “प्रधानमंत्री किसान योजना“ का डिजिटली शुभारम्भ कर दिया गया है, जिसमें प्रत्येक जिले के पात्र किसानों के खाते में योजना के अनुरूप प्रथम किश्त की धनराशि रू0 2000-00 उनके खाते में पहुंच चुकी है। उन्हांने बताया कि इस योजना से देश के एक करोड़ से अधिक लघु सीमांत कृषकों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र एंव प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए बहुत सी लाभकारी योजनाएं संचालित की गई है, जिनका सीघा लाभ कृषक बंधुओं का प्राप्त हो रहा है, जिनमें किसान ऋण माफ़ी योजना एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है, जिससे लाखों किसानों को लाभ पहुंचा है।
सांसद नगीना डा0 यशवंत सिंह एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार सी0डी0 इन्टर कालेज हल्दौर में आयोजित मा0 प्रधानमंत्री द्वारा जिला गोरखपुर में अपरान्ह 12 बजे आयोजित होने वाले किसानों के मध्य “प्रधानमंत्री किसान योजना“ के शुभारम्भ कार्यक्रम को सजीव रूप से एलईडी के माध्यम से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम के अवसर पर मण्डल स्तरीय पशु आरोग्य शिविर, मेला एवं गोष्ठी का संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि पशुधन विभाग द्वारा जिले में मण्डलीय स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर/मेले का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा पशुधन भी कृषि से ही संबंधित है, जिसका लाभ जिले के किसनों को निश्चित रूप से प्राप्त होगा। उन्होंने मुख्य पशुधिकारी को निर्देश दिए कि आज की गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले देश एवं प्रदेश प्रमुख शैक्षणिक एवं वैज्ञानिको, संस्थाओं के विशेषज्ञों के विचारों एवं नई तकनीक से जिले के किसनों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विधायक चांदपुर कमलेश सैनी ने कहा कि केन्द्रीय एवं राज्य सरकार ने किसानों के हितार्थ जो कार्य किए हैं, उसकी मिसाल पूर्व की किसी भी सरकार में नहीं मिल सकती।
पशुपालन विभाग, बिजनौर द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर/मेला (मण्डल स्तरीय) के अवसर पर लगभग 3 हजार पशुपालकों/किसानों द्वारा अपने पशुओं के इलाज के लिए निःशुल्क रूप से होने वाले पंजीकरण का लाभ अर्जित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर सांसद, विधायक, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान निधि से लाभान्वित होने वाले किसान बन्धुओं को प्रमाण प्रत्र उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद मण्डल, जिला बिजनौर की ओर से “पशु प्रबन्धन एवं पशु आरोग्य“ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, अपर निदेशक, मुरादाबाद मण्डल डा0 राजेश मोहन, उप कृषिनिदेशक जे0पी0 चौधरी, मुख्य पशुचिकिसाधिकारी डा0 भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि तथा भारी संख्या में किसान बन्धु मौजूद थे।
( फोटो बिजनौर 01 )