शहजाद अंसारी
बिजनौर। मशावरती काउंसिल ऑफ इंडिया की बैठक में सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री मौ. आजम खां ने काउंसिल की ओर से संवेदना जताते हुए पुलवामा हमले के शिकार जवानों को शहीद का दर्जा दिये जाने की मांग की।
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शाहिद अली के किरतपुर आवास पर बीते दिन मशावरती काउंसिल ऑफ इंडिया की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मेहमाने खसूसी काउंसिल के सरपरस्त पूर्व कैबिनेट मंत्रा आजम खां ने शिरकत की। बैठक में कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गये शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में हमले की निंदा करते हुए काउंसिल के सदस्यों ने सरकार से इस हमले व साजिश में शामिल दोषियों की शिनाख्त कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की। साथ ही काउंसिल के सदस्यों ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि पुलवामा हमले को लेकर पैदा होने वाले गुस्से के रुख को मुल्क की कमजोर, मजलूम और बेगुनाह अकलियत की तरफ ना मोड़ा जाये। गुनाहगारों को बख्शा न जाये लेकिन बेगुनाहों को सताया भी ना जाये।
बैठक के बाद प्रेसवार्ता में आजम खां ने कहा कि भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए गठबंधन किया गया है। उन्होंने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा कि घटना की आड़ में घाटी के कमजोर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है सरकार को उन्हें रोकना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के परिजनों को वह सभी सुविधएं मिलें जो अब तक किसी सरकार ने नहीं दी। इस मौके पर नजीबाबाद के पूर्व चेयरमैन मौअज्जम खां, नवेद खां, शम्सुद्दीन मकरानी, शहबाज जुल्फुकार कुरैशी के अलावा तमाम सदस्य मौजूद रहें।