पाक PM इमरान खान अपने चेहरे से शराफत का नकाब हटाए : शमशाद रशीद

शहजाद अंसारी

बिजनौर/नगीना। समाजवादी पार्टी लौहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शमशाद रशीद माहिगीर ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने चेहरे से शराफत का मुखोटा हटाये, पुलवामा में हमला पाकिस्तान सरकार, पाकिस्तानी आर्मी आईएसआई के इशारे पर हुआ हैं। इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर मौलाना नही एक शैतान हैं। पाकिस्तान को अगर खुद को बचाना हैं तो अजहर महमूद जैसे दरिंदों की हत्या कर देनी चाहिये जो कि इस्लाम के नाम पर लोगो बहलाने का काम करते हैं।

शमशाद रशीद माहिगीर ने कहा कि इस्लाम किसी की जान लेने को नही कहता बल्कि इस्लाम तो प्यासे को पानी पिलाने को कहता है, किसी भूखे को रोटी खिलाने का नाम इस्लाम है, किसी अंधे को रास्ता दिखाने का नाम इस्लाम है, किसी गरीब को गले से लगाने का नाम इस्लाम है, मोहब्बत का नाम इस्लाम है, खिदमत का नाम इस्लाम है,  इबादत का नाम इस्लाम है, ईश्वर की बनाई चीजो से प्रेम करने का नाम इस्लाम है। हाथ मे बंदूके लेकर  बेगुनाहों का खून बहाने का नाम इस्लाम नहीं है। उन्होंने कहा कि जो दहशतगर्द या आतंकवादी है वह मुसलमान हो नही सकता।