काँवरतियों की सुरक्षा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी : एसडीएम

शहजाद अंसारी

नगीना/नगीना। शिवरात्रि का पर्व आते ही जहां नगर में हज़ारों काँवरती नगीना से होकर गुजर रहे हैं। वहीं पुलिस व प्रशासन भी उनकी सुरक्षा व इन्तज़ाम में जुट गया है ताकि बाहर से आने वाले काँवरतियो को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े इसी के मद्देनजर एसडीएम डॉ गजेंद्र कुमार व सीओ प्रवीन कुमार सिंह ने नगर के प्रवेश पर मुख्य चौराहों पर सुरक्षा इंतजामों जा जायज़ा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। महाशिवरात्रि का पर्व आते ही जहां हज़ारों काँवरती नगीना से होकर गुजर रहे हैं और बोल बम के जयकारों से नगर की गली गली गूंज रही है। वहीं पुलिस व प्रशासन भी उनकी सुरक्षा व इन्तज़ाम में जुट गया है

ताकि बाहर से आने वाले काँवरतियो को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े इसी के मद्देनजर एसडीएम डॉ गजेंद्र कुमार व सीओ प्रवीन कुमार सिंह ने नगर के प्रवेश पर मुख्य चौराहों गुरु जम्भेश्वर द्वार रामलीला बाग, रायपुर तिराहा व बुंदकी तिराहे पर सुरक्षा इंतजामों जा जायज़ा लिया और दिशा निर्देश दिए।

नगीना एसडीएम डॉ गजेंद्र कुमार ने दौनिक भास्कर संवाददाता शहजाद अंसारी को जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागों नगर पालिका, खाद्य निरीक्षक, विद्युत विभाग आदि को साफ सफाई, खाने के होटलों की चेकिंग व निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं जबकि सीओ प्रवीन कुमार सिंह ने बताया काँवरतियो की सुरक्षा व सुविधा के लिए हर चौराहे पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं जो रास्ता बताने के साथ साथ ट्रैफिक को भी कंट्रोल कर रहे हैं काँवरतियो के आवागमन के रास्ते पर भारी वाहनों का प्रवेश बन्द कर दिया गया है और पूरी चौकसी बरती जा रही है।