बिजनौर : एसडीएम व सीओ की मुस्तैदी से नगीना में टला बवाल

दलितों व मुस्लिमों में पथराव का मांमला 
शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। मामूली कहासुनी को दलितों व मुस्लिमों में जमकर पथराव हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया। पथराव की सूचना पाकर एसडीएम व सीओ तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होनें कोतवाली देहात व बढापुर थानों की पुलिस को भी बुलाकर तैनात किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
  जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात थाना नगीना क्षेत्र के मोहल्ला खुर्रमअली सराय में एक चौक पर कुछ मुस्लिम युवक सिगरेट पी रहे थे। दलित समाज के लोगों ने उन्हें वहां खड़े होकर सिगरेट पीने से मना किया, जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद झडप हो गई। देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर पथराव होने लगा। पथराव में दलित पक्ष के सूरज, कपिल व रामकुमार घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार धीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पथराव की सूचना जब एसडीएम डॉ गजेंद्र कुमार व सीओ प्रवीन कुमार को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए और सुरक्षा के तौर पर कोतवाली देहात व बढ़ापुर पुलिस को बुलाकर मोहल्ले में तैनात कर दिया। पुलिस ने मौके से मुस्लिम व दलित समाज के 13 लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। पुलिस पूछताछ के बाद आधी रात को हिरासत में लिए गए सभी 13 लोगों को छोड़ दिया। सीओ प्रवीन कुमार सिंह के अनुसार दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। दलित पक्ष की ओर से एचसी/एचटी एक्ट का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है जिसकी विवेचना मेरे द्वारा की जा रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाही की जाएगी।
सीओ प्रवीन कुमार सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र का माहौल किसी भी कीमत पर खराब नही होने दिया जाएगा यदि कोई महौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।