पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में पूर्व की भांति सहयोग दें : जिलाधिकारी

शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने पल्स पोलियो अभियान के सम्बन्ध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गत चक्र के सापेक्ष इस बार और अधिक बूथ कवरेज बढ़ाने के प्रयास किये जायें और इसके लिए पोलियो बूथ का उद्घाटन जन प्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाये और स्कूली बच्चों की बुलावा टीम गठित कर घरों से बच्चों को बूथ तक लाने की कार्यवाही की जायें।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निर्देशित किया कि वे पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में पूर्व की भांति सहयोग दे और जन सामान्य की जागरूकता के लिए रैली का आयोजन करायें तथा पोलियो दिवस के दिन स्कूल खुले रखें और बच्चों की टीम गठित कर घरों से बच्चों को बूथ तक लाने में उनका सहयोग प्राप्त करें। उन्होने कहा कि पोलियों अभियान राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है, इसलिए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही और कोताही न बरतें और पूर्व की भांति पूरी लगन और निष्ठा के साथ इस कार्य को सफलता के साथ अंजाम दें।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार कलक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स पल्स पोलियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होने कहा कि आगामी 10 मार्च को शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों के पल्स पोलियो खुराक पिलायी जायेगी। इस महत्वपूर्ण अभियान में समस्त संबंधित अधिकारी पूर्व की भांति अपना भरपूर सहयोग दें और इस घातक बीमारी को जिले से पूरी तरह खत्म करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्व में माईक्रो प्लान बनाना अति आवश्यक है। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी मेडिकल ऑफिसर्स से उनके माईक्रो प्लान लेकर चौक कर लें और कार्य की स्वयं मॉनीटरिंग करें।
उन्होने यह भी निर्दैश दिये कि इससे पूर्व माह में आयोजित होने वाले पल्स पोलियों अभियान में जिले में पोलियों खुराक की बूथ कवरेज के सापेक्ष इस अभियान में इसका प्रतिशत निश्चित रूप से बढना चाहिए और प्रयास किया जाये बूथ पर शत प्रतिशत कवरेज कर ली जाये। सुजीत कुमार ने समस्त संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि इस पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में किसी भी प्रकार से और किसी भी स्तर पर कोई कोताही न बरती जाये। बैठक में बताया गया कि गत वर्ष से देश में कोई भी पोलियो का केस प्रकाश में नहीं आया है और पूर्ण प्रयास किया जाय कि जनपद पोलियो मुक्त बना रह सके, इसके लिए आवश्यक है पूर्ण सतर्कता बरती जाए और शत प्रतिशत बच्चो को पोलियो की दवा अवश्य पिला दी जाय।
उन्हेंने सभी स्वास्थ्य से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने कार्य में स्पष्ट सुधार लायें अन्यथा उनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 शरद कुमार त्यागी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त एम0ओ0आई0सी0 सहित के अलावा स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।