डीएफओ ने जलीय जीवों, पक्षियों व वन्य जीवों के संरक्षण की जानकारी दी

शहजाद अंसारी

बिजनौर। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व पीली बांध जलाशय पर विश्व वन्य जीव दिवस धूमधाम से मनाया। गया इस मौके पर लाइफ बिलो वाटर फ़ॉर पीपुल एंड प्लांट्स विषय पर डीएफओ बिजनौर डॉ एमसी मारन ने जलीय जीवों पक्षियों व वन्य जीवों के संरक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अमानगढ़ टाइगर रिजर्व पीली बांध जलाशय पर बीते दिन विश्व वन्य जीव दिवस धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर लाइफ बिलो वाटर फ़ॉर पीपुल एंड प्लांट्स विषय पर डीएफओ बिजनौर डॉ एमसी मारन ने जलीय जीवों पक्षियों व वन्य जीवों के संरक्षण पर जानकारी देते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर एसडीओ धामपुर हरी सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी अमानगढ़ राकेश शर्मा, वन दरोगा अकबर अली, जयपाल सिंह, कुलदीप सिंह व रेंज के समस्त वनकर्मी मौजूद रहे।