योगी की पुलिस फिर शर्मसार: पत्नी को बताया मृत, फिर दारोगा ने पीड़िता की लूटी अस्मत

दारोगा ने दिया था मदद का भरोसा

कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा कर पाना नामुमकिन  होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. इस खौफनाक मामला ने लोगो को होश उड़ा दिए. आज जिस मामले की बात हम आपको बताते जा रहे . मगर इस मामले ने पुलिस की छवि को शर्मसार कर दिया है. पूरे पुलिस महकमे का सिर शर्म से झुका दिया है.

जानिए क्या है मामला  

ये मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में  सामने आया है इस मामले से एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। यहां कानपुर देहात के एक गांव की रहने वाली युवती ने सहायल थाने में तैनात रहे दारोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए आईजी जोन कानपुर को शिकायती पत्र दिया। आईजी के निर्देश पर रविवार देर शाम आरोपी दारोगा के खिलाफ सदर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। साथ ही एसपी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है।

कानपुर देहात के एक गांव निवासी युवती के बहन की ससुराल औरैया के सहायल थाना क्षेत्र में है। साल 2017 में बहन की ससुराल में एक विवाद हुआ था। उस मामले में सहायल थाने में तैनात रहे उप-निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मुलाकात हुई। बता दें केस के संबंध में दोनों के बीच पहले तो फोन पर, फिर व्हाट्सएप चैट बात शुरू हो गई।

ऐसे खेला आरोपी ने गंदा खेल 

आरोप है कि मुकदमे में मदद का भरोसा देकर दारोगा ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।इसी दौरान आरोपी संतोष मिश्रा ने झूठ बोला कि उसकी पत्नी की मृत्यु बच्चे की डिलवरी के दौरान हो गई है। उन्होंने युवती से शादी करने का भरोसा दिया। खुद की तबियत खराब बताकर मदद के लिए अपने कमरे में रोक लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो उसने मंदिर में शादी भी कर ली। लेकिन एक दिन पता चला कि, दरोगा की पहली पत्नी जीवित है। जब यह बात उसने दरोगा से पूछा तो उसने डरा धमकाकर चुप करा दिया।

एसपी ने किया निलंबित

एसपी ने किया सस्पेंड 

एसपी हरीश चन्दर ने बताया कि आरोपी उपनिरीक्षक संतोष मिश्रा बिना किसी सूचना के नदारद हैं। युवती की शिकायत पर दारोगा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया गया है। सीओ सिटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जांच रिपोर्ट आने पर हकीकत का पता चल सकेगा।