विवाहिता ने मामूली कहासुनी को लेकर फांसी लगाकर जान दी, पुलिस जांच में जुटी

शहजाद अंसारी
बिजनौर। विवाहिता ने संदिग्ध अवस्था में अपने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। पडोसियों ने जब तक उसे फंदे से उतारा विवाहिता ने दम तोड़ दिया। विवाहिता द्वारा आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है विवाहिता की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार
थाना धामपुर के मोहल्ला अफगान मे 25 वर्षीय सुनील तोमर परिवार के साथ रहता है। कुछ माह पहले ही 20 वर्षीय शिवानी से उसकी शादी हुई थी। गुरुवार को सुनील ठेला लेकर सब्जी बेचने गया था, बताया जाता है कि गुरुवार की रात करीब 7ः30 बजे शिवानी की ननद से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद शिवानी अपने कमरे में चली गई शिवानी की सास चमनो देवी ने बताया की उसने दरवाजा खुलवाने की काफी कोशिश की लेकिन शिवानी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पड़ोस के कुछ लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया मगर तब तक शिवानी पंखे से लटकी हुई तथा उसने दम तोड़ दिया था उधर हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में ले लिया तथा शव को पीएम के लिए भेज दिया।