सीतापुर ; टीबी के मरीजों को गोद लेंगें ग्राम प्रधान, डीपीआरओ ने उठाया बीड़ा

-राष्ट्रपति की मुहिम को गांव तक ले जाने का डीपीआरओ ने उठाया बीड़ा

सीतापुर। राष्ट्रपति के 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने की मुहिम को जिले के डीपीआरओ आगे बढ़ाने में जुट गए है। जिले के सभी ग्राम प्रधानों तथा सचिवों को निर्देशित किया है कि वह अपनी-अपनी ग्राम प्रचायतों के टीबी मरीजों को गोद लेंगे और उन्हें हर माह पोषाहर की किट बांटेंगे।

बता दें कि जिले भर में है 8000 टीबी के चिन्हित मरीज है। इन मरीजों को पूरी तरह से ठीक करना स्वास्थ्य विभाग के आगे चुनौती बना हुआ है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत राज विभाग से मदद मांगी है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ सुरेन्द्र शाही तथा आशीष दीक्षित डीपीआरओ से मिले और ग्राम प्रधानों को इन टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील की है। जिस पर डीपीआरओ मनोज कुमार ने जिले भर के सभी 1599 ग्राम पंचायतों को आदेश जारी किया है कि सभी ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में टीबी के मरीजों का पूरी तरह से ध्यान रख्रेंगे। उन्हें हर माह पोषाहार की किट उपलब्ध कराएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी दवाइयां भेजी जाएंगी वह आशा बहू के जरिए उन तक उपलब्ध कराना जिम्मेदारी होगी। साथ ही ग्राम सचिव इस पूरे कार्य की मानीटरिंग करेंगे। डीपीआरओ ने कहा कि देश की राष्ट्रपति की मुहिम को हर हाल में पूरा करके दिखाना है। यह एक अच्छा कार्य है, सभी प्रधान दायित्व समझ कर जुटें और लापरवाही न बरतें।