सीतापुर : ब्लाक पहला व महमूदाबाद का आया अविश्वास प्रस्ताव, जानें क्या है पूरा मामला

विधायक महमूदाबाद के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम को सौपें शपथ पत्र

सीतापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ब्लाक पहला तथा महमूदाबाद के ब्लाक प्रमुख बने अभी करीब 15 महीने ही हुए हैं कि सितंबर के आज अंतिम दिन उनकी कुर्सी पर आज उस वक्त ग्रहण लगता नजर आया जब महमूदाबाद की विधायिका श्रीमती आशा मौर्या क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ डीएम कार्यालय पहुंची और दोनों ब्लाक प्रमुखों के अविशवास को लेकर शपथ पत्र सौपे। ब्लाक पहला के लिए डीएम रने 18 अक्टूबर तारीख भी दे दी है।

विधाययिका के नेतृत्व में आए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जैसे ही अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए डीएम को शपथ पत्र सौपे कि जिले के राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई। विधायक महमूदाबाद आशा मौर्या ने बताया कि विकासखंड महमूदाबाद तथा पहला के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की अनेकों समस्याएं हो रहीं थी जिन्हें ब्लाक प्रमुख दूर नहीं कर पा रहे थे वह लोग अपरना ही स्वार्थ सिद्ध करने में जुटे हुए थे। जिस पर सभी सदस्यों ने अपना नया ब्लाक प्रमुख चुनने के लिए कहा जिस पर उन्हें वह आज लेकर डीएम के यहां आई है। साथ में मौजूद जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने बताया कि विकासखंड पहला में 95 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं जिसमें से 85 ने शपथ पत्र दिया है जबकि ब्लाक महमूदाबाद में 85 क्षेत्र पंचायत सदस्य है उनमें से 65 सदस्यों ने शपथ दिया है। उन्हापेंने बताया कि प्रत्याशी के रूप में पार्टी के ही सदस्य होंगे जो पूर्व में चुनाव लड़े थे।