आस्था के साथ खिड़वाड़ : जूते सहित मंदिर परिसर में पुलिस, तस्वीरें में देखें ये नज़ारा

नैमिषारण्य-सीतापुर। ललिता देवी मंदिर में गुरूवार सुबह आरती के पहले दो अलग-अलग नजारे देखने को मिले। यहां मन्दिर परिसर में पहले दृश्य में एक तरफ जहां आचार्य और साधु संत साफ स्वच्छ माहौल में दुर्गा सप्तशती, देवी भागवत आदि पाठ कर रहे थे। इस दौरान वहीं पर पड़ी बेंच पर मर्यादा बिसराते पुलिसकर्मी जूते पहने बैठे हुए थे जबकि आचार्यो व श्रद्धालुओं के जूते नीचे दूर रखें हुए थे। ऐसे में वहां श्रद्धालुओं को नागवार गुजरा बोले कि जहां पर श्रद्धालु आचार्य आसन लगाकर पाठ करें वहां पर जूते पहन कर बैठे। वहीं दूसरा नजारा इसके ठीक उलट था यहां ड्यूटी पर आई महिला उपनिरीक्षक अपनी ड्यूटी से इतर अपने जूते निकालकर भक्तिभाव में डूबी कुर्सी पर बैठी धार्मिक स्तुति का पाठ करते दिखी। 

ऐसे में लोग ये कहते पाए गए कि इनका भी ठीक है ड्यूटी तो करनी ही है पर उससे पहले पूजा पाठ भी जरूरी है। फिलहाल आज इन दोनों नजारों से मंदिर परिसर में खादी के अलग-अलग रंग देखने को मिले पर यहां इन नजारों से इतर पुलिस कर्मियों को ये भी ध्यान रखना होगा कि मंदिर में हर चीज से परे उनकी ड्यूटी है जो उनकी वास्तविक पूजा भी है।