पुलिस ने हत्या की घटना का अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रूपईडीहा/बहराइच । रूपईडीहा थाना की पुलिस ने हत्या की घटना का अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया है । रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि थाना स्थानीय पर 27 सितंबर को वादी मुकदमा रामपदारथ पुत्र बुधई पता मुरलीधर दंदौली थाना रूपईडीहा बहराइच द्वारा अपने पोते सन्तोष लोध पुत्र रामराज लोध ग्राम मुरलीधर दंदौली थाना रूपईडीहा बहराइच को अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने के सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज कराया था ।

 मेरी अगवाई में वरिष्ठ उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय,हेड कांस्टेबल अशोक प्रजापति, कांस्टेबल अतीक कुमार, विषरंजन कुमार गोस्वामी द्वारा 48 घंटे में मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त बबलू उर्फ मोहम्मद आमीन पुत्र सुभान अली निवासी मुरली धर दंदौली थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को सूचना के आधार पर गुरुवार को जैतापुर मुख्य मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया । 

पुलिस ने यह भी बताया कि अभियुक्त उपरोक्त से घटना के बारे मे पूछताछ करने पर बता रहा है कि मैं व मृतक सन्तोष लोध पुत्र रामराज लोध ग्राम मुरलीधर दंदौली थाना रूपईडीहा बहराइच एक ही गांव के है सन्तोष लोध के परिवार के लोग हमको करीब 5 वर्ष पहले मारे पीटे थे मैं उसी का बदला लेना चाहता था उसी रंजिश का बदला लेने हेतु मैने सतोष लोध को नशा कराकर ईट से मारकर हत्या कर दिया था  । विधिक कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।