सुनील कश्यप (दाएं)
नई दिल्ली। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से संचालित समाचार टुडे में बड़ा फेरबदल हुआ है। बतौर सीनियर प्रोड्यूसर कार्यरत सुनील कश्यप को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। हिंदी भाषा की अच्छी समझ और बेहतर शब्दकोश रखने वाले सुनील कश्यप को अब चैनल हेड बनाया गया है। कश्यप को ये जिम्मेदारी वासु प्रजापति के बाद मिली है। वासु प्रजापति ने समाचार टुडे को अलविदा कहकर अब अमर उजाला का दामन थाम लिया है। वहीं सीनियर वीडियो एडिटर टीटू धीमान की भी समाचार टुडे से छुट्टी हो गई है, उनके स्थान पर हर्षित यादव को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्रीराम ऑफ कॉलेजेस से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण करने वाली अनु सैनी को भी संस्थान के पोर्टल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनु सैनी क्राइम स्टोरी के अलावा राजनीति और ऑफ बीट खबरें लिखती हैं। अनु के साथ-साथ सोनिया पाल को भी वेबसाइट पर खबर लेखन के अलावा वॉयस ऑवर का काम सौंपा गया है।
पत्रकारिता का करीब 15 साल का अनुभव रखने वाले संजय सिंह को उत्तराखंड की कमान सौंपी गई है। हरिद्वार निवासी संजय सिंह इससे पहले कई बड़े पिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं।
बता दें कि आरती मीडिया इंफोटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2016 से संचालित समाचार टुडे उत्तर प्रदेश और दिल्ली की खबरों समेत राष्ट्रीय समाचारों पर आधारित एक न्यूज़ वेबसाइट है। जिसके संपादक वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार सैनी है। अमित कुमार सैनी देश के कई प्रतिष्ठित प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार टुडे के हाल ही में डेली हंट से भी अनुबंध हुआ है।