नरैनी : बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, मासूम की मौत

सड़क दुर्घटना में 35 लोग घायल, 16 घायल मेडिकल कालेज रेफर

दहिनवारा कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद वापस लौट रहे थे सभी लोग

भास्कर न्यूज

नरैनी। ट्रैक्टर ट्राली से दहिनवारा कार्यक्रम कर वापस गांव लौटते समय ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, इसके बाद चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार 2 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बाइक और ट्रैक्टर ट्राली सवार तकरीबन 35 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। एक दर्जन घायलों का सीएचसी में इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचीं और घायलों को एंबुलेंस में लदवाकर अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन ने भी घायलों से मुलाकात की।

सीमावर्ती मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला के गोयरा गांव निवासी चंद्रपाल सेन सोमवार को अपने नाती अनुज पुत्र स्व.कल्लू का दहिनवारा (देवी पूजन) करने ट्रैक्टर ट्राली में अपने परिजनों और रिश्तेदारों को लादकर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरा गांव बाबूलाल सेन के यहां आए थे। मंगलवार को कार्यक्रम पूरा होने के बाद दोपहर बाद लगभग एक बजे वापस अपने गांव जा रहे थे। नरैनी बांदा मुख्य मार्ग पर पनगरा गांव के पास आगे जा रहे एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे ट्रैक्टर पलट गया। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। रास्ते से निकल रहे लोगों ने कोतवाली पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस तथा अपनी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

विधायक ओममणि वर्मा भी कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। दुर्घटना में देवी पूजन करने आए अनुज का फुफेरा भाई अंशू (2) पुत्र रामबाबू निवासी कबरई जनपद महोबा की सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर मौत हो गई। इसकी मां ऊषा बेटे की मौत पर दहाड़े मारकर रोती रही। दुर्घटना में 35 घायलों में लाल सिंह (28), अंशिका (16), किशन (4), बिट्टो (28), ट्रैक्टर चालक सुशील गर्ग, सोनू यादव (30), चुन्नू यादव, सुपत (28), अंकिता (25), छोटू (13), प्रेम (5), गोलू (7), पूनम (9), लालराम (42), कल्ली (50), सुमन (14), संती (55), पिंकी (23), राधेश्याम सेन (30), मुलखा (75), छोटी (28), दीपू (22), चंद्रपाल (60) शामिल हैं।

जिला अस्पताल पहुंचे डीएम-एसपी, घायलों का जाना हाल

हादसे में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी अनुराग पटेल जिला अस्पताल पहुंचे। वहां पर घायलों से बातचीत की और चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को घायलों को बेहतर ढंग से इलाज कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी, एसडीएम सुरभि शर्मा, तहसीलदार भी जिला अस्पताल पहुंचे और ट्रामा सेंटर में घायलों का हाल जाना। अस्पताल में घायलों के पहुंचने को लेकर जिला अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी पहले ही सतर्क हो गए थे। घायलों के पहुंचते ही तत्काल उनका उपचार किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें