Weather Report : लखनऊ-कानपुर-वाराणसी में सुबह से बारिश, 48 घंटे तक ऐसा ही रहेगा मौसम

दशहरे पर लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश की वजह से 6 डिग्री पारा गिरा गया है। लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने 51 जिलों में 48 घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा कई जगहों पर बिजली भी गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में 24 घंटे पहले 32 डिग्री सेल्सियस पारा था। बारिश की वजह से लुढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने तो ठंड की दस्तक है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगर ऐसे ही अगले 24 घंटे तक बारिश होती रही तो इस बार ठंड जल्द आ सकती है।

लखनऊ समेत 51 जिलों में बारिश का अलर्ट
बारिश की वजह से रावण के जलने पर भी खतरा बना हुआ है। कई जगहों पर रावण के पुतलों को ढक दिया गया है। आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं, “बलरामपुर, गोंडा ,बस्ती ,अयोध्या, रायबरेली, फतेहपुर,कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ ,हरदोई, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, जौनपुर, आजमगढ़ समेत 51 जिलों में बारिश होंगी।”

कानपुर में रात से हो रही बारिश
कानपुर में बुधवार सुबह से बारिश शुरू हो रही है। बारिश से कई जगहों पर जलभराव हो गया है। IMD के मुताबिक कानपुर आज बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के इलाकों में 6 से 7 अक्टूबर, कानपुर मंडल सहित पूर्वी यूपी में 4 से 7 अक्टूबर के बीच मध्यम से तेज बारिश होने की उम्मीद है।

वाराणसी में रात से जारी बारिश
वाराणसी में मंगलवार रात से ही बूंदाबादी शुरू हो गई। बुधवार की सुबह अच्छी बारिश हुई है। फिलहाल, आसमान साफ है और हल्की-हल्की धूप निकली हुई है। वाराणसी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम था। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, वाराणसी में आज बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही भारी बारिश की संभावना है।

इस साल औसत अनुमान से 28% हुई बारिश
मानसून की 4 महीने इस साल बहुत ही अलग-अलग दिशा और अलग-अलग अंदाज में देखने को मिले। इस साल जून, जुलाई-अगस्त और सितंबर के महीने में सबसे ज्यादा बारिश सितंबर माह में रिकॉर्ड की गई है। औसत अनुमान 746.2 मिलीमीटर से 533.6 मिलीमीटर ही बारिश इस साल रिकॉर्ड की गई है जो कि 28% कम है।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था जारी
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने सितंबर में मानसून सत्र समाप्त होने के बाद ही या अनुमान जारी किया था कि 7 अक्टूबर तक प्रदेश भर के कई जिलों में बारिश होगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीते 24 घंटे से बदले मौसम की वजह से गर्मी से राहत मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें