
ईद ए मिलाद का ठेला एचटी लाइन की चपेट में आया, खुशियां मातम में तब्दील,
नानपारा/बहराइच l कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत मासूपुर भगड़वा में शनिवार की रात ईद ए मिलाद हमेशा की तरह इस बार भी मनाया जा रहा था ग्राम भगगड़वा, जमूनहीं व मासूपुर में त्यौहार मनाया जा रहा था 3:00 बजे रात सभी कार्यक्रम समाप्त हो गए थे कुछ बच्चे बिना बताए ठेले पर झंडा लेकर मासूपुर की ओर निकल गए 4:00 बजे के करीब पूर्व प्रधान जाहिर अली के घर के पास एचटी लाइन की चपेट में झंडा आने से आग लग गई और मौके पर सुफियान पुत्र वसीम खान 12 वर्ष अशरफ अली पुत्र अब्बास अली 20 वर्ष इलियास पुत्र नफीस खान 16 वर्ष मोहम्मद अरफात पुत्री इबारक खान10 वर्ष निवासी गण भगगड़वा सभी की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल अवस्था में इलाज के लिए ले जाते समय तबरेज पुत्र इस्लाम 17 वर्ष शफीक पुत्र इदरीश 12 वर्ष निवासी मल्हीपुर की भी मृत हो गई । मुराद अली पुत्रों झम्मा ,चांद बाबू पुत्र बेचन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया यहां स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष अधीक्षक डॉ चंद्रभान राम ने दोनों का प्राथमिक उपचार कराया इसके बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जिला चिकित्सालय में क्रिटिकल अवस्था में मुराद पुत्र छम्मा को लखनऊ रेफर किया गया है l जबकि चांद बाबू का इलाज चल रहा है ।
गांव के समाजसेवी हाजी इकबाल ने बताया कि मासूपुर में जुलूस के दौरान पूर्व प्रधान के घर के सामने एचटी लाइन की चपेट में ठेला आ गया आग लगने से हृदय विदारक घटना हुई है गांव में मातम का माहौल है डीएम एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी है । दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी का कहना है कि परंपरागत निकलने वाला ईद ए मिलाद का जुलूस समाप्त हो गया था कुछ लड़के बिना बताए ठेला लेकर मासु की ऊपर की ओर चले गए और यह घटना हो गई उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम ना कराने को कहा पंचनामा के आधार पर मृतकों को सौंप दिया गया है । ग्राम प्रधान फरमान खान की ओर से पंचनामा तहरीर दी गई है l