मंडल स्तरीय प्रदर्शनी में रही प्रोद्योगिकी और खिलौनों की धूम : बांदा, हमीरपुर व महोबा से छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

भास्कर न्यूज

बांदा। राजकीय इण्टर कॉलेज में मण्डल स्तरीय 50वीं जवाहर लाल नेहरू राज्य विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानाचार्य ने किया। प्रदर्शनी का मुख्य विषय प्रौद्योगिकी एवं खिलौने है।

तीन दिवसीय प्रदर्शनी में जनपद बांदा, महोबा व हमीरपुर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बांदा जनपद से राजकीय इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कॉलेज, राजकुमार इंटर कॉलेज नरैनी, जनता इण्टर कॉलेज खुरहण्ड, ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज, राजकीय हाईस्कूल गड़रिया, स्व.छेदीलाल इंटर कॉलेज अतर्रा, जेपी शर्मा इंटर कॉलेज बबेरू, जनपद महोबा से राजकीय इंटर कॉलेज चरखारी, राजकीय इंटर कॉलेज जैतपुर व जनपद हमीरपुर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर, राजकीय इंटर कॉलेज मुस्करा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज राठ, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हमीरपुर के छात्रों ने प्रतिभाग किया। शिक्षक संवर्ग में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांदा तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चरखारी, महोबा के बीटीसी प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मण्डल के राजकीय महिला महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष भौतिकी डॉ.जितेन्द्र शर्मा, वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रो.अनिरुद्ध एवं प्रवक्ता रसायन विज्ञान डायट गुनराज ने प्रतिभागियों के मॉडल का निरीक्षण किया। परिणाम की घोषणा एवं प्रमाणपत्र वितरण शुक्रवार होकर होगा। जूनियर वर्ग में कुल 19 छात्र छात्राओं ने तथा सीनियर वर्ग में 13 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संचालन प्रवक्ता घनश्याम गुप्ता ने किया। प्रदर्शनी में सभी विद्यालय परिवार ने अपना सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्य धर्मराज ने सभी निर्णायक मण्डल, शिक्षकों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उप प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया। अन्त में जीआईसी के प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।