डीआईजी ने बबेरू कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने की दी नसीहत

पैदल गश्त के साथ चेकिंग अभियान के दिए निर्देश

भास्कर न्यूज

बांदा। डीआईजी डा.विपिन कुमार मिश्रा ने बबेरू कोतवाली का औचक निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई देखी। महिला हेल्प डेस्क में महिला पुलिस कर्मियों से महिला संबंधी शिकायतों के बारे में जानकारी ली। कंप्यूटर कक्ष में मुकदमों के एंट्री के बारे में जानकारी ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी को पैदल गश्त और चेकिंग अभियान के निर्देश दिए। कोतवाली आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनाने और सद् व्यवहार रखने की हिदायत दी।

चित्रकूटधाम मंडल पुलिस उप महानिरीक्षक ने शनिवार को बबेरू कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। कोतवाली परिसर में डीआईजी ने साफ-सफाई देखी। बेहतर साफ-सफाई मिलने पर सराहना की। महिला हेल्प डेस्क में मौजूद पुलिसकर्मियों से शिकायतों के बारे में पूछा। यह भी जानकारी ली कि थाने पर आने वाले महिला संबंधी अपराधों में महिला पुलिसकर्मी किस प्रकार उन्हें निस्तारित करती हैं। महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर को भी देखा। कंप्यूटर कक्ष में मौजूद आपरेटर से भी जानकारी ली। परिसर मे चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को भी परखा। टाप-10 अपराधियों, अभ्यस्त अपराधियों, हिस्ट्रोशिटरों और जिला बदर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिदिन पैदल गश्त और चेकिंग अभियान को कहा। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। उप-निरीक्षक व आरक्षियों द्वारा असलहों को खुलवाकर पुन: जुड़वाया गया। डीआईजी ने कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को सुनाते हुए निराकरण का भरोसा दिलाया। कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद डीआईजी ने सब कुछ आल इज वेल बताया।

संपूर्ण समाधान दिवस में आयुक्त व डीआईजी ने सुनीं फरियाद

संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त व डीआईजी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि दो शिकायतों के निस्तारण के लिए तत्काल मौके पर जांच टीम को रवाना किया गया। बबेरू तहसील में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में आयुक्त आरपी सिंह और पुलिस उप महानिरीक्षक डा.विपिन कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके सामने कुल 8 शिकायतें पेश हुईं। दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि दो अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए जांच टीम को मौके पर रवाना किया गया। शेष अन्य चार शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आयुक्त श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वह शिकायतों का निस्तारण प्रमुखता से करें और जन समस्याओं को प्रमुखता से ले। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न की जाए। इस दौरान उप जिलाधिकारी बबेरू, क्षेत्राधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।