
आयुक्त ने योजना के चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
बांदा। आयुक्त ने जनपद में संचालित खटान ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत कठार गांव में यमुना नदी के किनारे निर्माणाधीन इंटेकवेल व किटहाई गांव में निर्मित हो रहे डब्ल्यूटीपी साइट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होेंने कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर व इंजीनियर को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने के निर्देश दिए।
आयुक्त आरपी सिंह जल शक्ति मंत्रालय के जल जीवन मिशन एवं नमामि गंगे जलापूर्ति व राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन के तहत जनपद में संचालित खटान ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत कठार गांव पहुंचे। उन्होंने यमुना नदी के किनारे निर्माणाधीन 158 एमएलडी इंटेकवेल व किटाहाई गांव में निर्माणाधीन डब्ल्यूटीपी साइट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंटेकवेल साइट पर लगे बीटी पंप एप्रोच ब्रिज, इलेक्ट्रिकल रूम, मीटरिंग रूम आदि का गहनता से निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था मेसर्स एलएनटी प्रोजेक्ट मैनेजर, साइट इंजीनियर को एक हफ्ते के अंदर इंटेकवेल का संपूर्ण सिविल एवं इलेक्ट्रो मैकनिकल कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से उन्होंने इंटेकवेल से 12 किलोमीटर दूर किटहाई गांव में करीब 5 एकड़ क्षेत्रफल में निमार्णाधीन सभी 19 स्ट्रक्चर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने साइट पर बने कैसकेड इरेटर में शोधन के लिए कच्चे पानी का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। खटान पेयजल स्कीम से बबेरू, नरैनी, अतर्रा, तहसील क्षेत्र के 374 गांव को जलापूर्ति की जाएगी। इस पेयजल आपूर्ति के लिए एलएनटी लि. के द्वारा 39 सीडब्ल्यूआर व 116 ओएचटी तथा 3696 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर 143067 पानी के कनेक्शन लगाए जा रहे हैं।