ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला, बच्चे की हुई मौत


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। चुंगी नंबर तीन के निकट स्थित शहजादपुर रोड पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से 4 वर्षीय बच्चे की मौत होगी। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर टैक्टर को कब्जे मे ले लिया। जानकारी के अनुसार अहमद पुत्र ईशा मूलनिवासी नवाब गढ़ी मेरठ ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि वह शहजाद रोड स्थित एमबीके टेक्सटाइल फैक्ट्री मे परिवार के साथ रहता है। बुधवार की सुबह फैक्टरी के गेट पर 4 वर्षीय बच्चा नवेद खेल रहा थी।अचानक तेज गति से आते हुए ट्रैक्टर अनियंत्रण हो गया। जिसने बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर बच्चा ट्रैक्टर के नीचे आ गया । जिससे बच्चा कुचल गया उसकी मौके पर मौत हो गई । थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जिया। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।