चुनाव का बहिष्कार करने पर पुलिस द्वारा लोगो को पीटने का वीडियो वायरल 

शहजाद अंसारी
बिजनौर। चुनाव का बहिष्कार करने पर गांव गजुपुरा में शाम होते-होते एक तूफान बन गया। पहले तो धामपुर तहसील प्रशासन ग्रामीणों को समझाता रहा, लेकिन कोई नतीजा न निकलने पर डीएम और एसपी गांव पहुंचना पडा। आरोप है कि यहां डीएम सुजीत कुमार व एसपी संजीव त्यागी के सामने ग्राम प्रधान को जमकर पीटा गया। इस घटना का एक वीडियो क्लिप भी शाम होते-होते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
डीएम-एसपी पर कुछ मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल जबरन लेने की शिकायतें भी की गईं। हालांकि डीएम ने इस मामले में जांच कर कार्रवाही की बात कही है।
    जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र का गांव गजुपुरा जाट और चौहान बाहुल्य गांव है। इसके अलावा गांव में सैनी और दलित समाज के मतदाता भी हैं। ग्रामीणों ने यहां बीते दिन 18 अप्रैल 19 चुनाव के दिन सुबह से ही धरना-प्रदर्शन किया हुआ था। इन ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव का बूथ लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित गांव रसूलपुर में लगाया गया है। उन्हें वहां पहुंचने में दिक्कत हो रही है। इस पर ग्रामीण सुबह से ही धरने पर बैठ गए और मतदान का बहिष्कार कर दिया था।
सूचना पर एसडीएम धीरेंद्र सिंह के अलावा सीओ महावीर सिंह रजावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, पर ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद भाजपा नेता व लोकसभा प्रभारी आशू वर्मा सहित रवि चौधरी तथा प्रमोद राठी ने भी ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीण इस बात पर अड़े थे कि गांव रसूलपुर से उनका बूथ गजुपुरा में ही लाया जाए। संबंधित क्षेत्र की लेखपाल, कानूनगो पर सख्त कार्रवाई हो। ग्रामीण प्रधान पर भी राजनीति का आरोप लगा रहे थे। प्रशासन ने इस सिलसिले में कोई भी मदद नहीं करने की मजबूरी दर्शा दी।
जिस पर ग्रामीणों ने भी यहां से धरना प्रदर्शन खत्म करने से इंकार कर दिया। बताया जाता है कि अपराह्न लगभग सवा दो बजे के बाद डीएम सुजीत कुमार और एसपी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में लोगों ने देखा कि ग्राम प्रधान अनीस अहमद को पुलिसकर्मी लाठियों से पीटते ला रहे हैं। इसी बीच जब मीडियाकर्मियों ने फोटो खींचने और वीडियो बनाने चाहे तो पुलिसकर्मियों ने उनके हाथों से कैमरे छीन लिए। कई मीडियाकर्मियों ने मोबाइल से फोटो डिलीट करवाए कजससे मीडियाकर्मियों में रोष फैल गया। हालांकि डीएम ने इस मामले में जांच कर कार्रवाही की बात कही है।