गैर राजनितिक लोगो ने किया उपजिलाधिकारी का भव्य स्वागत

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। नानौता मोहल्ला शेखजादगान कबाड़ी बाज़ार एक मिनारा मस्जिद चौंक पर नगर वासियों ने उपजिलाधिकारी संगीता राघव का सड़क का नवीनीकरण कराये जाने के बाद भव्य स्वागत किया, इस मौके पर मोहल्ले की महिलाओ व नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी का फूल माला पहनकर जोरदार तरीके से स्वागत किया, कार्यक्रम में फैजान सिद्दीकी द्वारा उपजिलाधिकारी संगीता राघव को फूलो का गुलदस्ता भेट किया, वही शहजाद राव, सादिक सैफी,तोफिक सिद्दीकी, जरीफ, इकबाल पहलवान, नईम, शमीम, साजिद, बिलाल, अरसद , शमशाद आदि ने चोंक के पास ही एक 30 मीटर सड़क का नवीनीकरण कराने व पहले से बने हुए नाले को गन्देपानी की निकासी के लिए, बचे हिस्से को पक्का कराने कि मांग की है, जिस पर उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत द्वारा जल्द से बनवाने का अस्वासन दिया, इस मौके पर उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने नगरवासियों को सरकार कि उपलब्धियों को गिनवाते हुए नगरवासियों को आपने काम के प्रति जागरूकता होने पर बधाई देते हुए कहा सरकार आपके हितो और आपके नगर व ग्रामीण एवं शहरों के विकास के लिए करोडो रूपये खर्च कर रही है, जिससे हमारा प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केप्रयास द्वारा विकास कार्यो में प्रथम स्थान प्राप्त करने कि और जा रहा है।