योगी आदित्यनाथ का ब्यान हमारी सरकार में गुंडों के जगह जेल या फिर राम नाम सत्य  

शहजाद अंसारी
बिजनौऱ। मुरादाबाद सांसद कुंवर सर्वेश कुमार के कैम्प कार्यालय के विशाल मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार में गुंडों के जगह जेल में या फिर राम नाम सत्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री के जरुरत है।
मुरादाबाद सांसद कुंवर सर्वेश कुमार के अफजलगढ क्षेत्र के कैम्प कार्यालय गांव आलमपुर गांवड़ी में आयोजित विजय संकल्प रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। योगी आदित्यनाथ ने भारत माता के जयकारों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले चरण दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा 16 सीटें जीत रही है। पहले उत्तर प्रदेश में लूट खसोट गुंडागर्दी थी हमारी सरकार में गुंडों के जगह जेल में या फिर राम नाम सत्य का नारा देते हुए कहा कि हमारे सरकार ने गुंडों का जेल भिजवाने का काम किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पांच वर्ष में चार करोड़ बिजली के नये कनेक्शन कराई सात करोड़ गरीब लोगों उज्जवल योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किये साढ़े नौ करोड़ गरीब लोगों के शुचालय बनवाये साढ़े 12 हजार करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों के खाते में चौक वितरित किये गये 37 हजार करोड़ गरीब लोगों के खाते खोलें गए साथ ही 24 लाख गरीब लोगों को प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनवाये गए साथ ही हमारे सरकार ने सड़कों का जाल बिछाया है। किसानों के लिए पहले प्रदेश में पैमेंट नहीं मिलता था हमारे सरकार में किसानों को गन्ना का उचित मूल्य सही समय पर दिलवाया जब तक किसानों का गन्ना समाप्त नहीं होगा मिलें तब तक बंद नहीं होगा।
इस सत्र में दिये गये गन्ने का भुगतान किसानों को इसी सत्र में होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुरादाबाद लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने बढ़ापुर विधान सभा के कस्बा अफजलगढ़ को तहसील बनाने व कच्ची जमीनों का किसानों को अधिकार दिलाने की मांग व बंद पढ़ें सटटो को चलाने की मांग रखी साथ ही बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र वासियों से भाजपा को वोट देने की अपील की और विधान सभा की सारी समस्याओं का समाधान किये जाने का भरोसा दिलाया।