
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर एवं ग्रामीण अंचलों में उगते सूर्य को अर्द्ध देकर विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि का कामना की।
सोमवार को छठ पर्व के अंतिम दिन यज्ञशाला मंदिर एवं विभिन्न स्थानों पर उगते सूर्य देव भगवान को जल अर्पित कर विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरूष मौजूद रहे। इस पर्व में 36 घंटे निर्जला व्रत रख छठी मैया और सूर्य देव की पूजा अर्चना की जाती है और उन्हें अर्द्ध दिया जाता है। कहते हैं जो लोग संतान सुख से वंचित हैं उनके लिए ये व्रत वरदान साबित होता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया।