तेज रफ्तार कैंटर ने दो बाइक सवार युवकों को रौंदा एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया ।घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद लाया गया जहां पर एक को डॉक्टर मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सोमवार को सैफ़नी थाना क्षेत्र के गांव बड़े गांव का रहने वाला 35 वर्षीय शहादत और रवाना गांव का रहने वाला 20 वर्षीय जावेद मोटरसाइकिल पर सवार होकर सैफनी जा रहे थे की बल्लूपुरा मोड़ पर सेफनी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने दोनों युवकों को रौंद दिया मौके पर भीड़ जमा हो गई वही रवाना निवासी यमन खां ने एंबुलेंस को सूचना दी एंबुलेंस चालक जगनेश यादव और ईएमटी विनीत सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने शहादत को मृत घोषित कर दिया जबकि जावेद की हालत नाजुक होने पर उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।सूचना पर सैफ़नी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सोलंकी अपने सहयोगियों के साथ सीएचसी शाहबाद पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है वही उन्होंने बताया की कैंटर फरार हो गया है लेकिन उसकी तलाश जारी है । शहादत शहादत प्लंबिंग का काम करता था और उसकी शादी 8 साल पहले जिला संभल के मैनाठेर थाने के अकरौली गांव की रहने वाली चमन के साथ हुआ था ।शहादत की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं।