
भास्कर समाचार सेवा
नौहझील -नौहझील थाना क्षेत्र के कोलाहर चौकी के अंतर्गत जटपुरा मोड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बाइक सबार दो नकाबपोश बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में आये और अपने आप को लोगों से घिरता देख तमंचे से ठेका मालिक पर फायर कर दिया और मौके से भाग खड़े हुए।तमंचा तानते हुए बदमाशों ने सेल्समैन से कहा तेरे पास कितना कैश है फटाफट निकाल दे,सेल्समैन हथियारबंद बदमाशों को देखकर घबरा गया और आवाज सुनकर अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में ही कैंटीन चला रहे ठेके मालिक केशव देव उनकी बात सुनकर ठेके पर पहुंच गए।उन्होंने देखा नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन पर तमंचा तान रखा है और केश मांग रहे हैं ठेका मालिक ने तमंचे के आगे हाथ करते हुए कहा भाई इसे गोली क्यों मार रहे हो जो भी कैश है आप ले जाओ।इतने में नकाबपोश बदमाशों ने गोली चला दी,गोली ठेका मालिक केशव पुत्र शेर सिंह निवासी कौलाहर के हथेली से पार निकल गई गनीमत ये रही कि सेल्समैन बच गया लेकिन ठेका मालिक गोली लगने से घायल हो गया गोली चलने की आवाज सुनकर राहगीर रुक गए और आसपास के भी लोग इकट्ठे हो गए और शोर-शराबा करने लगे आसपास से लोग इकट्ठे होते होकर अपने पास आते देख नकाबपोश बदमाश बाइक लेकर भाग खड़े हुए। गोलीकांड की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नौहझील इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव जानकारी देते हुए बताया की दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश लूटपाट के इरादे से जटपुरा मोड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर आए थे और तमंचे की नोंक पर लूटपाट करना चाहते थे हड़बड़ी में उनसे गोली चल गई और गोली ठेका मालिक केशव देव के हथेली से पार हो गई गोली चलने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए,जिनकी तलाश की जा रही है। घायल शराब ठेका मालिक केशव को इलाज के लिए अलीगढ़ भेज दिया गया है।