
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर विभिन्न सरकारी संस्थानों एवं स्कूलों में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लोह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाई गई जयंती । स्कूलों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं स्कूलों मनाया गया तहसील सभागार शाहबाद में एसडीएम सुनील कुमार और तहसीलदार राकेश कुमार सोनी सहित अन्य राजस्व कर्मियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान एसडीएम शाहबाद सुनील कुमार ने बताया कि। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ति राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। माल्यार्पण के पश्चात् राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ मौजूद राजस्व कर्मियों को दिलाई गई। तहसीलदार राकेश कुमार सोनी ने राकेश उनके जीवन, स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई योगदान और आजादी के बाद रियासतों के एकीकरण में उनकी बड़ी भूमिका पर प्रकाश डाला।
वही शाहबाद के राजकीय इंटर कालेज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं रेवड़ी कलाई स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीयता दिवस के रूप में याद किया गया ।सबसे पहले राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया उसके बाद प्रधानाचार्य हरिद्वार सिंह सहित समस्त अध्यापकों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा को पढ़ा गया । राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शाहबाद में भी प्रधानाचार्य शबनम उस्मानी ने अध्यापिकाओं के साथ लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर किया साथ ही प्रधानाचार्या ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। शाहबाद के रेवड़ी का इंटर कॉलेज प्रधानाध्यापक डॉ इदरीस अहमद सहित समस्त स्टाफ ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।सरदार वल्लभभाई के जयंती पर स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें एकता दौड़, साइकिल दौड़ का आयोजन एवं मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया।