ऑपरेशन शुद्धी के तहत चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा बदनाम स्थल/चौराहा चिन्हित- कानून का उल्लंघन कर सार्वजनक स्थानों पर खुले में शराब का सेवन करने, रंगबाजी दिखाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेडखानी आदि के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु शनिवार से अभियान ऑपरेशन शुद्धी” प्रारम्भ किया गया है, जिसके अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी इगलास के पर्यवेक्षण में थाना इगलास पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान शनिवार को सड़क के किनारे पैट्रोल पप्प कजरौठ के पास से अभियुक्त हिंमाशु चौधरी पुत्र बिक्रम सिह निवासी सिकतरा थाना इगलास जनपद अलीगढ, दीपक जादौन पुत्र दुर्गेशपाल निवासी ग्राम नौगवा थाना इगलास जनपद अलीगढ, लक्ष्मण पुत्र दुर्ग सिह निवासी कृष्णा नगर कस्वा व थाना इगलास जनपद अलीगढ व अमन शर्मा पुत्र तीक्षण कुमार निवासी पहाडीपुर थाना इगलास जनपद अलीगढ को गिरफ्तार किया गया, मौके से अभियुक्त दीपक चौधरी पुत्र हिन्दपाल सिह निवासी इमलिया थाना इगलास अलीगढ़ फरार हो गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त कुछ समय पहले ही जेल से रिहा हुये थे तथा पुनः डकैती डालने के लिए इकट्ठा हुये थे, अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर 04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, 02 तमंचे व 02 जिन्दा कारतूस, चाकू व 3200 रूपये के बरामद हुये, जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी।