
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। सोमवार को इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, थूनापुर, पोस्ट आफिस भोट,रामपुर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका टॉपिक “पुलिस और हमारा समाज” रहा I इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक केमरी संगम कुमार रहे तथा विशिष्ठ अतिथि थानाध्यक्ष भोट हरिंदर सिंह मलिक तथा विशेष अतिथि मोहम्मद उस्मान सैफ़ी रहे I छात्र छात्राओं ने इस विषय पर अपने विचार रखे तथा पुलिस की कार्यशैली, उनकी समस्याओं, सीमित संसाधनों के बावजूद क्राइम कंट्रोल व समाज की पुलिस से अपेक्षाओं आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला I मुख्य अतिथि संगम कुमार ने विस्तार से पुलिस कार्यशैली व तरह तरह के अपराधों से निपटने के पुलिस के तौर तरीक़ों के बारे में जानकारी दी I उन्होंने छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि वे देश की सच्ची सेवा करना चाहते हैं तो पुलिस बल में भर्ती हों I
थानाध्यक्ष भोट हरेंद्र मलिक ने विस्तार से सरकार द्वारा जारी किए गये विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी और कहा कि किसी भी अपराध या संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति के बारे में पुलिस को ज़रूर सूचित करें जिससे समय रहते किसी बड़ी घटना को रोका जा सकेI कॉलेज चेयरमैन डॉ. सुल्तान सैफ़ी ने कोरोनाकाल में पुलिस द्वारा की गई मानवता की सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा की अब हमें पुलिस बल के लिए मन में मौजूद भ्रांतियों को दूर करना होगा I जब तक पुलिस बल और समाज एक दूसरे को सहयोग नहीं करेंगे तब तक अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाना मुश्किल कार्य है I
इस अवसर पर कॉलेज एम.डी. सरताज अहमद, डॉ.आशीष अग्रवाल, यासमीन ज़ैदी, सुशील कुमार, राजेश शर्मा, आसिफ़ अली, अनीस अहमद, मो. आरिफ़, अंकिता राणा, सबाँ ख़ानम, हिमानी सिंह, शिवम् चंद्र, शिखा शर्मा, सी. लाल, रामनदीप कौर, धर्मेंद्र कुमार, रूबी अशरा, नगमा बी, अनुप्रिया वशिष्ठ, महताब आदि मौजूद रहे I