डीएम एसपी ने फीता काटकर किया यातायात सुरक्षा माह का शुभारंभ

एसपी बोले:- यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित यात्रा करें।

भास्कर समाचार सेवा

कासगंज : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सोरों गेट पुलिस चौकी के निकट आज मंगलवार को 1 से 30 नवंबर तक चलने वाले सड़क सुरक्षा यातायात माह का शुभारंभ फीता काटकर किया, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर लोगों को सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु जागरूक किया जाएगा, सावधानीपूर्वक रोड पर चलने , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव एवं रोड सेफ्टी की तस्वीर लोगों को जागरूक किया जाएगा

आज सोरों गेट पुलिस चौकी के निकट आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा जनपद की यातायात पुलिस को चेकिंग के दौरान शालीनता के साथ आम जनमानस से पेश आने की नसीहत दी गई, साथी यातायात नियमों के संबंध में पंपलेट आदि के माध्यम से जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात दीप कुमार पंत, प्रशिक्षु सीओ राजू निषाद , प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ तोमर समेत शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।