7 साल गुजर गए,  डूडा ने गरीबों को नहीं किया आवासों का आवंटन

भाजपा नेता ने जिलाधिकारी से की शिकायत,  टीम गठित कर निरीक्षण की मांग

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य काज़ी शादाब ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने डूडा द्वारा बीएसयूपी आवासीय योजना के अन्तर्गत 2015 में निर्मित आवासों का आवंटन 7 वर्ष बाद भी लाभार्थियों को नहीं किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की।

उन्होंने बताया कि डूडा द्वारा गरीबों के लिए बीएसयूपी आवासीय योजना के अन्तर्गत दायमपुर, डाबका तथा मेरठ शहर के अन्य स्थानों पर लगभग 1500 आवासों का निर्माण 2015 में कराया गया था। जिसमें से दायमपुर तथा डाबका में 576 आवासों का निर्माण पूर्ण हुए भी लगभग 7 वर्ष हो चुके है। इन आवासों में से लगभग 80 आवासों का आवंटन पात्र लाभार्थियों को हो चुका है, जिसमें लाभार्थियों ने अपने आवासों में रहना भी शुरू कर दिया है, परन्तु बचे हुए आवासों का आवंटन अभी तक पात्र लाभार्थियों को डूडा मेरठ द्वारा नहीं किया गया है जबकि, पात्र लाभार्थियों का चयन हुए भी लगभग साढ़े तीन वर्ष पूरे हो चुके है। चयनित लाभार्थियों के पास आवास न होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।गरीब पात्र लाभार्थियों को रहने के लिए छत नहीं मिल पा रही।

डोडा निदेशक के पत्र पर भी नहीं हुई कार्यवाही
बीजेपी नेता ने बताया कि उनके द्वारा निदेशक सूडा को 18 दिसंबर 2020 में एक पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर निदेशक ने तत्कालीन जिलाधिकारी को 21 दिसंबर 2020 को एक पत्र जारी किया था, जिसमें बीएसयूपी योजना अन्तर्गत निर्मित अनावंटित आवासों को पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार आवास आवंटित करने के लिए कहा था। परन्तु दो साल बीतने के बाद भी आवासों का आवंटन नही किया गया।

आंवटन न होने के कारण जर्जर हो रहे आवास
आंवटन न होने के कारण आवास जर्जर होते जा रहे है, अगर समय रहते गरीबों को आवास आवंटित हो जाते है तो सैकड़ो बेघर गरीब परिवारों को रहने के लिए छत उपलब्ध हो जायेगी। अनुरोध किया कि अपने स्तर से टीम गठित कर निरीक्षण करा ले, जिससे उपरोक्त आवासों की स्थिति स्पष्ट हो सके।