
भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के कस्बा गागलहेड़ी के भगवानपुर रोड पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में मोटर साइकिल सवार दो युवकों समेत तीन की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में ले जाते समय रास्ते मे ही एक युवक की मौत हो गई। चिकित्सकों ने घायल हुए युवक को मृत घोषित किया । कस्बा गागलहेड़ी के भगवानपुर रोड पर पैट्रोल पंप के पास बाइक और डीसीएम की टक्कर लगने से गंभीर सड़क हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गागलहेड़ी से भगवानपुर की ओर आ रही बड़ी डीसीएम ने भगवानपुर कंपनी से कम कर लौट रहे मजदूर युवकों को गलत साइड पर जाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे। दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक युवको में ओमकुमार 43 वार्षिय निवासी ग्राम बुड्डाखेड़ा ,भोपाल 42 वर्षीय निवासी ग्राम भाभरी व एक अन्य सहारनपुर निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक के परिजनों ने थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक के परिजनों ने थाने तहरीर दी है। अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। डीसीएम को पुलिस चौकी में ले जाया गया।