
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । वृंदावन बाल विकास परिषद के तत्वावधान में शिक्षाविद स्वर्गीय शंभूचरण पाठक की पुण्य स्मृति में 12 से 14 नवंबर तक मथुरा मार्ग स्थित जयपुर मंदिर में आयोजित होने वाले 20 वें श्रीकृष्ण बाल मेला महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन व लोकार्पण मंगलवार को धूमधाम से किया गया ।
रुकमणी बिहार स्थित संस्कार सिटी पर आयोजित विमोचन व लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए परिसर संरक्षक अनुराग गोयल ने कहा कि बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने के साथ उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य किए जाने वाला श्रीकृष्ण बाल मेला का आयोजन ब्रज की बाल प्रतिभाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है।
परिषद अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि बाल मेला के माध्यम से बाल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य बखूबी किया जा रहा है। यही बच्चे आगे चलकर हमारे भारत देश का भविष्य तय करेंगे। इसलिए उन्हें बचपन से ही मजबूत और प्रतिभाशाली बनाने का काम श्री कृष्ण बाल मेला कर रहा है। चेयरमैन नवीन चौधरी ने कहा कि मथुरा वृंदावन के साथ ब्रज के विभिन्न इलाकों के 100 से अधिक स्कूल कॉलेजों के 1500 छात्र-छात्राएं मंच पर 3 दिनों में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। डॉ प्रशांत गौतम व डॉ सचिन अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए इस बार फैंसी झूले , लकी ड्रॉ , ज्ञानवर्धक, रंगारंग मनोरंजक कार्यक्रम भी अलग से आयोजित किए जाएंगे। डॉ बालमुकुंद शास्त्री एवं विनोद जायसवाल ने बताया कि 12 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले बाल मेले में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों व शिक्षाविदों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।