एसडीएम ने दो एग्री जक्शन केंद्रों पर मारा छापा,डीएपी के स्टॉक में मिला अंतर

उच्चाधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट

भास्कर समाचार सेवा

नौहझील(मांट)-मांट क्षेत्र में इन दिनों डीएपी खाद की काफी किल्लत है।आम किसानों को डीएपी मिल ही नहीं रहा है अगर मिल भी रहा है तो ओवर रेट में मिल रहा है।इसकी शिकायतें एसडीएम मांट इंद्र नंदन सिंह को लगातार मिल रही थीं।एसडीएम ने सोमवार शाम पांच बजे कस्बा मांट स्थित हरेंद्र सिंह व जावरा रोड पर स्थित पवन कुमार के एग्री जंक्शन केंद्रों पर छापे मारे,जहां दोनों केंद्रों पर डीएपी के स्टॉक को चेक किया गया तो काफी अंतर मिला। एसडीएम मांट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि स्टॉक में अंतर मिला है और इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
वहीं एसडीएम ने सभी खाद विक्रेताओं को कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर ही डीएपी और यूरिया खाद आदि उर्वरकों को बेचें।ओवर रेट बेचने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जायेगी।