
पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ से आशीर्वाद लिया
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा : गिरिराज धाम गोवर्धन में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा राज्य के भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी विप्लव कुमार देव कल रात गोवर्धन स्थित शंकराचार्य आश्रम पहुंचे और यज्ञ-पूजन कर गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ से आशीर्वाद लिया।इस दौरान त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद प्राप्त कर मैं अभिभूत हूं।उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि भगवान श्रीकृष्ण की पवित्र भूमि और जगद्गुरु शंकराचार्य के सानिध्य में मैं पहुंचा।यहां आने से जो ऊर्जा मिली है अब उसी ऊर्जा के साथ देश, समाज और अपने संगठन के लिए पूर्ण मनोयोग से काम करुंगा।