जंक्शन पर एक यात्री की वमुश्किल बची जान

  • प्लेटफार्म पर पानी लेने के लिए था उतरा ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में हुआ हादसा

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा : ट्रेन छूटने की हड़बड़ाहट में मथुरा जंक्शन पर पानी लेने उतरा एक यात्री तेजी से बोगी में चढ़ा, लेकिन तभी उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया।हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। तुरंत ही ट्रेन को रुकवा दिया गया, जिससे यात्री की जान बच गई। यात्री पानी लेने के लिए उतरा था। ट्रेन के चलते ही फिसलकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में गिर गया। यात्री के गिरते ही ट्रेन को रूकवाया गया। सूचना मिलते ही थाना जीआरपी के एसएसआई कुलवीर सिंह तरार मौके पर पहुंचे और ट्रेन के नीचे फंसे यात्री को निकाला गया। एसएसआई कुलवीर सिंह ने घायल यात्री को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल यात्री की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।